Bhagya Lakshmi serial में, घर में किडनैपिंग को लेकर शुरू हुआ तमाशा, कामयाब हो गई मलिश्का की चाल मलिश्का जो चाहती थी व हो गया है ऋषि और लक्ष्मी को गलत फहमी हो गई है कि पारो काकिडनैप एक दूसरे ने करवाया है ऐसे में लक्ष्मी पहुंच गई है ऋषि के पास यह जानने के लिए कि आखिर उसकी बेटी पारो है कहां और तो और वो सभी घर वालों के सामने ऋषि पर किडनैपिंग का इल्जाम लगा रही है |
लेकिन लक्ष्मी को यह नहीं पता कि ऋषि और उसके पूरे परिवार को यह लगता है कि पारू का किडनैप लक्ष्मी ने किया है बस बस इसी बात पर घर में तमाशा शुरू हो गया है |
Neelam said, "यही है जिसने इस घर की बेटी हमारी पोती हमारी पारो को किडनैप किया है ये चीज हम सोच भी नहीं सकते थे |"
Then Ayush said, |मम्मी एक सेकंड ये गलत है ये कैसी बात मामी ये सिर्फ मिसअंडरस्टैंडिंग है कुछ नहीं है ओबवियसली भाई ऐसा नहीं कर सकते भाभी भी ऐसा नहीं कर सकती कोई अपने अपनी बेटी को कैसे कोईकिडनाप कर सकता है ममी ये पॉसिबल ही नहीं है | "
Rishi said, "पॉसिबल है आयुष भाई और ऐसा ही हुआ है हां ऐसा ही हुआ है और तुम अच्छे से जानते हो | इस घर से कोई है जो Paro ke kidnapping में मिला हुआ है | सर आप बिल्कुल सही कह रहे थे इस घर सेकोई है जो Paro ke किडनेपिंग में मिला हुआ है | अरे मिला हुआ क्या है वही दोष है वही को निका और वो यही है हां वो यही है |
Ayush then said, "हम लोग आपस में लड़ रहे हैं ऐसा कुछ हुआ नहीं है पर अगर क्योंकि अगर एक ब्रॉडर प्रोस्पेक्ट देखो तो एक मां और अपनी बेटी को किडनैप क्यों करेगी अब बाप भी अपने बेटी को किडनैप क्यों करेगा यार इट्स इट्स ल इलॉजिकल सोजो पॉजिटिव साइड के लोग है वो ये वाला एंगल देख रहे हैं पर नेगेटिव साइड के लोगों को तो मौका मिल गया लक्ष्मी की गलती मिल गई और उस परे चढ़ने का मौका मिल गया तो वो लोग चढ़ रहे हैं वो अपना काम कर रहे हैं हम लोग अपना काम कर रहे हैं |"
ऋषि और लक्ष्मी की ये लड़ाई देखकर आयुष और शालू परेशान है लेकिन मलिश्का उसके चेहरे पर स्माइल आ रही है क्योंकि जो षड्यंत्र उसने रचा था वह मुकम्मल हो रहा है और अब ऋषि लक्ष्मी की ममता पर सवाल उठा रहा है और लक्ष्मी भी यह बर्दाश्त नहीं कर पा रही और इसी के चलते मिया बीवी के बीच बहस छिड़ गई है |
Rishi Laxmi se kehta hai, "गलती मेरी है जो मैंने तुम पे विश्वास कि तुम एक अच्छी मांहो इस दुनिया के हर एक बच्चे को तुम्हारी जैसी मां मिलनी चाहिए मैं नहीं विश्वास करता तुमपे मैंने विश्वास किया था कि तुम्हारी जैसी इस दुनिया में दूसरी मां हो ही नहीं सकती गलतगलत था क्योंकि सच ये है कि तुम एक अच्छी मां हो ही नहीं |"
Laxmi then said, "तुम मुझे कहते कि मैं एक अच्छी पत्नी नहीं हूं मैं मान जा मुझे कहते कि मैं एक अच्छी बहन नहीं हूं मैं मान जाती मुझे कहते कि मैं एक अच्छी बह नहीं हूं मैं मान लेती मेरी ममता पर उंगली उठाने की हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी कैसे त बोलेगी कि मैं अच्छी मा नहीं हूं | इसी के लिए जिंदा हूं मैं यही मेरी जिंदगी है यही मेरी पहचान है यही मेरा अस्तित्व | मेरी दुनिया में मेरे बच्चों से बढ़कर और कोई मायने नहीं रखता कैसे सवाल उठाया तुमने मेरी ममता प मा अपनी ही बेटी को कोई किडनाप कैसे करवा स बसबस मेरे सब का इम्तिहान मत लो और कुछ तो गैरत रखो तुम खुद इतना बड़ा गुना तुम मुझ पर इल्जाम लगा रहे हो |
ऋषि और लक्ष्मी की लड़ाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही लेकिन लक्ष्मी को झटका तब लगता है जब ऋषि लक्ष्मी का फोन सभी के सामने सबूत के तौर पर दिखाता है क्योंकि उस मोबाइल में बलविंदर का मैसेज जो आया है जो यह बता रहा है कि लक्ष्मी ने उसका साथ दिया है Paro की किडनैपिंग में लक्ष्मी का है और इसमें एक इस वक्त मैसेज आया हुआ है जो किडनैपरने लक्ष्मी को कि और ये मैसेज साबित कर देगा कि पार को किन और किसी ने नहीं बल्कि लक्ष्मी ने करवा |
Well, यह आग मलिका की लगाई हुई है इस घर की रावण वही है. लक्ष्मी ने नीलम और ऋषि को बताया मलिष्का का सच और ये बातें सुनकर ऋषि और नीलम दोनों के ही पैरों के तले जमीन खिसक गई है और अब ऋषि पहुंच गया है मलिश्का के पास सवाल जवाब करने तो देखना होगा कि मलिश्का अपने आप को बचाने के लिए किस पर इल्जाम मरेगी |